


Website Kya Hai: आज की टेक्नोलॉजी के युग में मोबाइल, लेपटॉप, कंप्यूटर या फिर टेबलेट तो हर किसी के पास होता है। जो हमारे ज्यादातर काम करने के काम आता है। उदहारण के लिए ऑनलाइन रिसर्च करना, यूट्यूब वीडियोस देखना, गाने सुनना, गेम खेलना, प्रोडक्टस और gadget के review देखना, मेस्सेंजिंग करना, पैसे ट्रांसफर करना इन सभी के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाना ही पड़ता है। जिसे अगर हम सामान्य भाषा में कहे तो जहा पर हम अपने काम के लिए किसी स्रोत पर निर्भर रहते है।
Website कई प्रकार की हो सकती है जो अलग अलग niche पर होती है। जैसे हमारी वेबसाइट का niche है टेक्नोलॉजी यहाँ पर हम आपको हर चीज को अच्छे से डिटेल में समझाते है अपने users को सही ढंग से समझाने का प्रयास करते है।
Table of Contents
सोशल नेटवर्किंग साइट क्या है ? Social Networking site in Hindi
Business promotion के लिए भी social networking site का use कर सकते हैं और अपने products की information को बडी आसानी से अपने Customer तक पहुॅचा सकते हैं और उनकी राय भी जान सकते हैं। India में भी सोशल नेटवर्किंग साइट का Craze तेजी से बढा है।
यहॉ आप अपने रूचि के according नये ग्रुप बना कर कई group के सभी member से एक साथ चर्चा कर सकते हैं, ऐसे कई ग्रुप्स में teacher और student भी शामिल हैं जो education से सम्बन्धित परेशानियों को group में share करते हैं और उनका निदान पाते हैं।
वैसे तो internet पर social networking website की भरमार है लेकिन भारत में कुछ प्रमुख social networking site हैं जिनको लोग ज्यादा use करते हैं जिसमें Facebook, twitter, Instagram, YouTube, LinkedIn, Discus, Snapchat, PinTrest प्रमुख हैं।
Types of website in Hindi
- Online Shopping Websites
मुख्य रूप से search engine का इस्तमाल Communication और Information खोजने के लिए किया जाता है। शायद आपको पता होगा कि इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जहाँ लोग अपने सामान को Online खरीदते बेचते हैं। आप भी चाहो तो अगर आप कोई Product बनाते है तो आप भी उन्हें Online Sell सकते हैं।
Online Shopping site के नाम जैसे, Amazon, Flipkart और Snapdeal हैं। इस तरह की वेबसाइट शॉपिंग वेबसाइट की श्रेणी में आते है। आज के समय में दुनिया इतनी तेजी से Online सामान को buy & sell कर रही है आप सोच ही नहीं सकते एक दिन में बहुत सारा सामना बिक जाता है जितना लोकल मार्किट में नहीं हो पता।
- Informational websites
इनफॉर्मल ब्लॉग में आपको ऐसे आर्टिकल देखने को मिलते है जहा पे आपको कुछ न कुछ ऐसी जानकारी दी जाती है जिससे लोगो की सहायता की जा सके। ऐसे ब्लॉग का मकसद मात्र लोगो को जानकारी देना होता है और इन्हीं कारण से ब्लॉग create किये जाते हैं।
- Personal Websites / Blogs
इंटरनेट में वेबसाइट बनाना कोई बड़ी बात नहीं पर कुछ लोगो को वेबसाइट बनाने का बहुत शोक होता है। आज के दौर में हर कोई वेबसाइट बनाने के पीछे लगा है क्योकि इससे online earning होती है। जो की यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करती है। निजी ब्लॉग में लोग fashion हो या कोई और niche, अपने ब्लॉग में जो कुछ लिखे वो उन पर डिपेंट करता है की अपनी वेबसाइट के माध्यम से किस तरह की जाणकारी देना चाहता है।
जैसे कि हम अपनी वेबसाइट hindimesuchna पर टेक्नोलॉजी से related जानकारी शेयर करते रहते है जहा पर आपको लगभग हर हफ्ते एक नया आर्टिकल देखने को मिलता है जो आप सभी के लिए मददगार साबित होता है।
वेबसाइट से सम्बंधित सामान्य जानकारी
अगर आप वेबसाइट के बारे में थोड़ा बहुत जानते है तो आपने वेबसाइट से जुडी कुछ शब्दावली जरूर सुनी होगी। जिसके बगैर वेबसाइट अधूरी है। आपने काफी सारे सोर्स से पता किया होगा कि website क्या होती है वो कैसे काम करती है, वेबसाइट को चलने के लिए किसकी जरुरत होती है, website me kya likhe, वेबसाइट के लिए क्या करना होता है, वेबसाइट कहा पर बनती है, वेबसाइट को कौन चलता है इत्यादि।
इस तरह के question आपके दिमाग में जरूर घूम रहे होंगे अगर आप वेबसाइट के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो , चलिए जान लेते हैं कि आखिर वेबसाइट के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है जो एक वेबसाइट को पूरा कर सकती है।
Webpage kya hota hai?
Webpage एक वेबसाइट के एक भाग को कहते है जब बहुत सारे Webpage मिलते हैं तो एक Website बनती है जिन्हें कि एक साथ ग्रुप किया जाता है और ये connected होते हैं एक दुसरे के साथ। अक्सर एक “web site” को हम “site” भी कहते हैं।
दो या दो से अधिक Webpages के संगठन को वेबसाइट कहा जाता है। या यह भी कहा सकते हैं कि एक website ऐसी जगह हैं जहाँ दो या दो से अधिक webpages को संग्रहित करके रखा जाता है। हर webpage में कुछ ना कुछ जानकारी जरूर होती है चाहे टेक्नोलॉजी से सम्बंधित हो या किसी अन्य विषय पर हो। जैसे अभी आप एक website के एक page पर है जिस पेज पर “Website Kya Hai” इसकी information है और यह webpage हमारी Website जिसका नाम है, Hindi Me Suchna (https://www.hindimesuchna.com) का ही एक हिस्सा है। जब हमारे page के दुसरे post के उपर आप click करेंगे तो एक new page खुलेगा वो भी एक webpage ही है।
Website ke main page ko kya kahate hain?
एक वेबसाइट का जो main page होता है वो Home Page कहलाता है।
Web Server
यह एक तरह का computer host होता है जो internet में वेबसाइट को होस्ट करता है।
Search Engine
सर्च इंजन वे होते है जिसके मथ्यम से वेबसाइट को ट्रैफिक मिलता है। और users आते है पढ़ने के लिए, हम जो भी सर्च करते है किसी न किसी search engine का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। उदाहरण के लिए Google, Yahoo, Bing आदि और भी कई तरह के सेकड़ो सर्च इंजन उपलब्ध है सर्च करने के लिए जिसके माध्यम से वेबसाइट सर्चिंग होती है और इंडेक्स होती है। वेबसाइट इंडेक्सिंग क्या होती है इसके बारे में जानने के लिए हमें गूगल के सर्च कंसोल को समझना जरूरी होता है गूगल सर्च कंसोल वेबसाइट को index करता है google में जिसके माध्यम से वेबसाइट पर Organic traffic आता है।
Web Address/URL
URL इसका पूरा नाम है Uniform Resource Locator जो की किस भी वेबसाइट का एड्रेस होता है। इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए हमारा लेख URL क्या है | What is URL in Hindi पढ़ें।
Domain
डोमेन किसी भी वेबसाइट की पहचान होती है जिसके माध्यम से हम वेबसाइट की पहचान आसानी से कर लेते हैं।
Website Kya Hai – लेख कैसा लगा आपको?
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख Website Kya Hai पसंद आया होगा और अब आप Types of website in Hindi के बारे में भी अच्छे से समझ गए होंगे।
अगर आप के मन में Website क्या है से सम्बंधित कोई सवाल है या आप अपना कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें comment के ज़रिये ज़रूर बताये।
अगर आपको हमारा आज का यह लेख (Website Kya Hai) अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter आदि पर नीचे दिए गए बटन का उपयोग करके share करना न भूलें जिससे और भी लोग इस जानकारी का लाभ ले सकें धन्यवाद।