क्या आप उत्तर प्रदेश से है और आपको Bijli Ka Bill Check Karna Hai Online पर नहीं जानते कि Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare, कोई बात नहीं इसमें हम आपकी मदद करेंगे। इस पोस्ट में हम आपको Step By Step बताएँगे Uttar Pradesh Bijli Bill Check कैसे करे, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare | Best Guide
Step 1. सबसे पहले UP Power Corporation Limited की official website पर आपको जाना है, इसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के भी जा सकते हैं।
Step 2. क्लिक करने के बाद आप UPPCL की official website पर पहुँच जायेंगे। अब आपको स्क्रीन को थोडा सा स्क्रॉल कर के नीचे आना है, जहाँ पर आपको Consumer Corner का एक section दिखेगा।
Consumer Corner के ठीक नीचे आपको ₹ BILL PAYMENT / OTS वाले section में जाना है। अब यहाँ पर आपको एक चीज़ का यह ध्यान देना है, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Bill Payment (RURAL) पर क्लिक करें और यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करें।
हमने Bill Payment (RURAL) के option पर क्लिक किया।
ये भी पढ़ें: Blogging क्या है और कैसे करे?



Step 3. क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर redirect कर दिया जाएगा।
यहाँ पर आपको बहुत सारे option देखने को मिलेंगे, आपको simply ऑनलाइन भुगतान section में मौजूद लिंक बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करना है।



Step 4. क्लिक करने के बाद आप फिर से एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे। जहाँ आपको दो text-box देखने को मिलेंगे। यहाँ आपको अपना 12 Digits Account Number डालना होगा और फिर Image Verification के लिए image में दिख रहे text को text-box में enter करें और फिर SUBMIT बटन पर क्लिक करें।



Step 5. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका बिजली बिल खुल कर सामने आजायेगा। जहाँ पर आपको अपना Account Number, Name, Due Date, Disconnection Date और Net Payable Amount देखने को मिलेगा।
तो इस तरह आप आसानी से घर बैठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से Uttar Pradesh Bijli Bill Check कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपका यह डाउट बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश का कैसे यह क्लियर हो गया होगा। साथ ही हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare पसंद आया होगा और अब इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर ले रहे होंगे।
अगर आपको यह पोस्ट UPPCL Bill Kaise Dekhe अच्छा लगा है तो कृपया इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें धन्यवाद।
ये भी पढ़ें: Freelancing Kya Hai, Freelancing से पैसे कैसे कमाए?