


क्या आपने कभी सोचा है, कि आपके फोन पर जो Incoming Calls आती है, या Outgoing Calls जाती है उनका क्या मतलब होता है? अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस पोस्ट में हम Incoming या Outgoing Call Meaning in Hindi के बारे में बात करेंगे। हमें उम्मीद है, कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा।
Table of Contents
Incoming Call Meaning in Hindi
किसी भी फोन में किसी दूसरे फोन या बाहर से आने वाली सभी कॉल (Calls) आपके फोन में Incoming Call कहलाती है।
इसे आसान शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं, मान लीजिए आपके फोन पर किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा किया गया कॉल ( Call) आता है, चाहे वह Phone Call हो या Whatapp Call या किसी अन्य App के द्वारा किया गया हो, वह आपके फोन में Incoming Call कहलाएगा।
Jio के आने के पहले Incoming Call फ्री में होती थी, लेकिन उसके बाद सभी Telecom कंपनियों को घाटा होने लगा था, लेकिन उसके बाद सभी कंपनियों ने मिलकर Incoming Calls पर भी पैसे वसूलने शुरू कर दिए है। मतलब कि अब इस समय आपको उनकी तरफ से दिए जाने वाले Unlimited Pack या Smart Pack (लगभग 35₹-49₹ तक) में से किसी एक का Recharge अपने फोन में करवाना पड़ेगा। उसके बाद ही आप Incoming Calls की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
Outgoing Call Meaning in Hindi
किसी भी दूसरे व्यक्ति के फोन में आपके फोन से जाने वाली सभी कॉल्स (Calls) आपके फोन में Outgoing Call कहलाती है।
इसे आसान शब्दों में ऐसे समझें, मान लीजिए आप किसी व्यक्ति के फोन पर अपने फोन से Call करते हैं, चाहे वह Phone Call हो Whatapp या किसी अन्य App के द्वारा किया गया हो, वह Call आपके फोन के लिए Outgoing Call कहलाएगा।
Outgoing Call ज्यादातर Paid होती है, मतलब कि किसी दूसरे को फोन करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Job के लिए Resume Kaise Banaye इन बातों का ज़रूर ध्यान दें?
Phone Call कितनी प्रकार की होती है।
पहले के समय में कॉल्स (Calls) जोकि ऑडियो के रूप में होती थी। लेकिन जब से स्मार्ट फोन आ गए हैं, Incoming तथा Outgoing Call वीडियो के रूप में भी होने लगी है। ऑडियो और वीडियो के आधार पर Calls चार प्रकार की होती है।
ज़रूर पढ़ें: Email ID बनाने का सबसे आसान तरीका
- Incoming Audio Calls
- Incoming Video Calls
- Outgoing Audio Calls
- Outgoing Video Calls
Incoming Call को कैसे चालू करें?
अगर आपके फोन में भी Incoming Calls आना बंद हो गई है, तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल नंबर पर Recharge खत्म हो गया है। जिसके कारण आपकी टेलीकॉम कंपनी ने आपके मोबाइल नंबर पर Incoming Call तथा SMS की सुविधा को बंद कर दिया है। इसको दोबारा शुरू करने के लिए आप अपने नंबर पर रिचार्ज करा लें। उसके बाद यह सुविधा आपकी कंपनी की तरफ से पुनः शुरू कर दी जाएगी।
अनचाहे Incoming Calls को कैसे रोके?
अगर आप किसी अनजान नंबर से बार-बार Call आने पर परेशान है, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप उस नंबर को अपने फोन की Dial Setting में जाकर ब्लॉक कर सकते हैं। जिसके बाद उस नंबर से Call आने पर Call अपने आप कट जाएगी।
Incoming या Outgoing Call Meaning in Hindi – पोस्ट आपको कैसा लगा?
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट ” Incoming or Outgoing Call Meaning in Hindi ” पसंद आया होगा। और इसको पढ़कर आप यह समझ गए होंगे कि, Incoming तथा Outgoing Call का हिंदी में क्या मतलब होता है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचे, और वे भी इसका लाभ उठा सकें धन्यवाद।
read more:
- QR Code Kya Hai, इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
- TV Ka Avishkar Kisne Kiya Tha और कब?
- Web Hosting Kya Hai, इसे कहाँ से खरीदे?