क्या आप Gmail Account Delete Kaise Kare के बारे में जानने के लिए इस article पर आये हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। क्यूंकि आज हम Gmail id Delete Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप एक अलग email service पसंद करते हैं या किसी भी वजह से अपना Gmail Account हटाना चाहते हैं तो आप इस article को पढ़ कर बिलकुल आसानी से ऐसा कर सकते हैं। तो चलिए अब बिना देरी किये हुए आज के इस article को शुरू करते हैं।



Gmail account को Delete करना स्थायी है। मतलब इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद, आपके सभी emails और account settings मिटा दिए जाएंगे। अब आप ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए अपने Gmail address का उपयोग नहीं कर पाएंगे, और भविष्य में उपयोग करने के लिए address किसी और को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
हालाँकि Gmail account को delete कर देने से पूरा Google Account नहीं delete हो जाता है जिससे आपका वह email address जुड़ा होता है। आपके पास अभी भी अन्य सभी Google Account services, जैसे कि Google Drive, calendar, Google Play आदि तक पहुंच होगी।
Gmail Account Delete Kaise Kare (How to delete a Gmail account in Hindi)?
Step 1. Google.com पर जाकर अपने Gmail account में Sign in करें।



Step 2. ऊपरी दाएं कोने में grid icon पर क्लिक करें और pop-up menu में से “Account” के विकल्प को select करें।



Step 3. Navigation panel से “Data & personalization” पर click करें (यह आपकी विंडो के बाईं ओर या ऊपर दिखाई दे सकता है)।



Step 4. नई विंडो में, “Download, delete, or make a plan for your data” title वाले section को खोजने के लिए नीचे की तरफ scroll करें और “Delete a service or your account” पर click करें।



Step 5. इसके बाद अगले स्क्रीन पर, “Delete a Google service” title वाला section ढूंढें और “Delete a service” पर click करें।



Step 6. अब आपको अपना password दोबारा से enter करने के लिए कहेगा।



Step 7. इसके बाद आपको verify करने के लिए आपके number पर एक verification code भेजेगा।



Step 8. OPTIONAL: किसी भी important information को स्थायी रूप से मिटाए जाने से बचाने के लिए “Download Data” पर क्लिक करें।
Step 9. अगली स्क्रीन पर, “Gmail” के आगे trash icon पर क्लिक करें।



Step 10. एक alternate email address को enter करें ( पर यह कोई अन्य Gmail address नहीं होना चाहिए)।



Step 11. “Send Verification Email” पर क्लिक करें।
Step 12. Google से वह ईमेल खोलें जिसे आपको अपने alternate email के साथ प्राप्त करना चाहिए था।
Step 13. Message में दिए गए deletion link को follow करें।
Step 14. यदि prompt किया जाता है, तो उस Gmail account में प्रवेश करें जिसे आप delete करना चाहते हैं।
Step 15. “Yes, I want to delete example@gmail.com” को select करें।
Step 16. “Delete Gmail” पर क्लिक करें। फिर, “Done” पर क्लिक करें।
अगर आप अपने email address के बजाय अपना पूरा Google Account हटाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे बताये गए दुसरे set of steps को follow करना होगा।
- Instagram Account Deactivate या Delete कैसे करे?
- Apne Naam ki Ringtone Kaise Banaye?
- Jio Balance kaise Check Kare MyJio App, IVR, या Official Website से?
Google Account Delete कैसे करे (How to delete Google Account in Hindi)?
Step 1. ऊपर बताये गए Step 1 से लेकर Step 4 तक follow करें।
Step 2. इसके बाद “Delete your Google Account” title वाला section ढूंढें और “Delete your account” पर click करें।
Step 3. अपना password डालें।
Step 4. OPTIONAL: किसी भी important information को स्थायी रूप से मिटाए जाने से बचाने के लिए “download your data” पर क्लिक करें।
Step 5. दोनों बॉक्स को चेक करें और “Delete Account” पर क्लिक करें।
संपूर्ण Google Account को Delete करने का मतलब है कि आपके Google Drive, Google Calendar और Google Photos accounts की सामग्री खो जाएगी। और अब आप उस account के साथ YouTube या Google Play पर ख़रीदे गए subscriptions (जैसे apps, movies, games, music और TV shows) को access नहीं कर पाएंगे। यदि Google Chrome ब्राउज़र delete किये गए Google account के साथ synced है, तो ब्राउज़र की जानकारी, जिसमें बुकमार्क भी शामिल होता हैं, को हटा दिया जाएगा।
यह लेख आपको कैसा लगा?
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह article Gmail Account Delete Kaise Kare पसंद आया होगा और हमारे द्वारा बताये गए तरीक़े से आप अपना Gmail Account आसानी से Delete कर लिए होंगे। आज के इस लेख में हमने आपको Google Account Delete Kaise Kare के बारे में भी जानकारी दी है, जिससे आप अपना सम्पूर्ण Google Account Permanently Delete कर सके।
अगर आपके पास हमारे लेख Gmail id Delete Kaise Kare को लेकर कोई सवाल है या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Social Media Sites जैसे Facebook,WhatsApp और Twitter आदि पे share ज़रूर करें जिससे और भी लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हमारी साइट hindimesuchna को Bookmark ज़रूर करें धन्यवाद।