


Facebook Se Paise Kaise Kamaye? अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल पैदा हो रहा है या आप इस चीज़ के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही हैं क्यूंकि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए facebook सबसे आसान और बेहतर माध्यम है| अगर आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते है तो आपके लिए इस पोस्ट में मै बहुत सारे ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप Facebook से अच्छी खासी earning कर सकते है|
इस पोस्ट में बताई गयी बाते –
- Facebook क्या है इससे पैसे कैसे कमाए|
- Facebook पेज कैसे बनाये|
- Facebook पेज से पैसे कैसे कमाए|
- Facebook से पैसे कमाने के आसान तरीके|
- Facebook ग्रुप से पैसे कैसे कमाए|
सबसे पहले हम आपको बता दे की Facebook पे monthly 2.7 बिलियन एक्टिव यूजर हैं जिससे आपको अनुमान हो गया होगा की आप facebook का इस्तेमाल करके आप कितने लोगो से जुड़ सकते है|
1. Facebook app क्या है?
Facebook एक अमेरिकन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो की साल 2004 में लांच किया गया था और इसके फाउंडर का नाम मार्क Zuckerberg है| facebook की अलेक्सा रैंकिंग 6 है, जिससे इसपे organic traffic बहुत ज्यादा है|
2. Facebook पेज कैसे बनाये?
Facebook पेज आप बहुत ही आसानी से बना सकते है| इसके लिए आपको अपना facebook अकाउंट लॉग इन करना होगा उसके बाद पेज के आप्शन पे क्लिक करके कुछ डिटेल देना होगा जिसके बाद आपका पेज बन जायेगा|
3. Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye?
Facebook पेज से पैसे कमाने के लिए आपको facebook पेज अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बनाना होगा जिससे की आप उस पेज का सही इस्तेमाल कर पाए और उससे ज्यादा पैसे कमा पाए|
Facebook पेज से पैसे कमाने के तरीक
सबसे पहले आपको एक पेज बनाना है और उसपे ऐसे पोस्ट या जानकारी शेयर करना है जो लोगो को पसंद आये और आपको लोगो के साथ एक अच्छा सम्बन्ध बनाना है| फिर बाद में आप उनको अपने प्रोडक्ट या अपनी सर्विस बेच सकते है| जब आपका पेज ग्रो हो जायेगा तब आपको स्पोंसर पोस्ट मिलने लगेगी जिसे आपको अपने पेज पर पोस्ट publish करने के पैसे मिलेंगे|
4. Facebook से पैसे कमाने के आसान तरीके
- PPC का इस्तेमाल करके
PPC का पूरा मतलब है ( Pay Per Click ).यह एक प्रकार का internet advertising model होता है और इस model का उपयोग websites में traffic लाने के लिए किया जाता है| जब भी कोई user ads पर click करता है तो इस case में जो advertiser होता है वो publisher को पैसे देता है| इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी website या network उपलब्ध हैं, आपको उन website या network पर signup करना होगा और फिर उनके content को share करना होगा जिसका वो click के हिसाब से पैसे देंगे आपको|
- PPD का इस्तेमाल करके
PPD का मतलब है , ( Pay Per Download ). इन्टरनेट पे आपको ऐसी कई website मिल जाएगी , जो आपको फाइल डाउनलोड करने के लियें पैसा देतीं हैं| अगर आप अपना कोई अच्छा सा content तयार किये हैं video, image या text format में और अब आप उस content को लोगो तक पहुंचाना चाहते हैं और जब लोग आपके उस content या file को डाउनलोड करें तो आपको उसके कुछ पैसे मिलें जिससे आपकी भी मेहनत वसूल हो जाए तो इस case में आप PPD साइट्स पर अपना account बनाकर अपने उस content या file को upload कर सकते हैं|
अब आपने जो file upload की है उसके link को अपने फेसबुक अकाउंट या पेज पर share कर सकते हैं| जब भी कोई user उस file को आपके link से डाउनलोड करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे| इंटरनेट पर बहुत सी PPD साइट्स मिल जाएगी लेकिन इनमे आधे से ज्यादा fraud होती हैं इसलिए join करने से पहले आप उस साईट का review जरुर चेक कर ले|
- अपनी skills का प्रयोग करके
अगर आप एक कंटेंट राइटर है या कोई website डेवलपर या आपको कोई ऐसे skills आती हो जिससे आप लोगो की मदद कर सकते है तो आप इसके लिए लोगो से पैसे चार्ज कर सकते है आप facebook पेज पर लोगो को आपके skills के बारे में बताएं जिससे अगर किसी को आपकी जरूत होगी तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा और आप उससे अपने skills के बदले पैसे ले सकते है|
- Facebook की traffic का इस्तेमाल करके
अगर आप एक ब्लॉगर है या आप एक youtuber है तो facebook आपके लिए traffic का एक बहुत ही अच्छा source है| आप facebook पे अपने ब्लॉग का लिंक या अपने YouTube Channel का लिंक शेयर कर सकते है जिससे लोग आपके ब्लॉग या चैनल पर जायेंगे जहाँ आप AdSense का इस्तेमाल करके एक अच्छी earning कर सकते है|
- Affiliate Marketing की मदद से
इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसे साइट्स है जिन्हें अगर आप join कर लेते है तो आप बहुत सारे प्रोडक्ट को Facebook पर बेच कर उसमे कुछ प्रॉफिट कमा सकते है|
मैंने आपको नीचे कुछ affiliate website के बारे में बताया है जिसे आप ज्वाइन कर सकते है|
JVZoo, Rakuten Marketing, Clickbank
- Facebook account बेच कर पैसे कैसे कमाए
आप अपने पुराने facebook अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते है, facebook पे कुछ मार्केटर होते है जो लोगो के पुराने अकाउंट को खरीद कर उससे अपने बिज़नेस को चलाते है क्युकी पुराने अकाउंट पर facebook का ट्रस्ट ज्यादा होता है इसलिए वो अकाउंट जल्दी ब्लाक नही होता और जल्दी ग्रो भी करता है|
- Facebook Instant Articles से पैसे कमाए
Facebook इंस्टेंट आर्टिकल के लिए आपको पहले अपने पेज को approve करना होगा फिर आप इसमें अपने आर्टिकल को publish करके पैसे कम सकते है, अगर आपका पेज एक बार approve हो गया तो आपको इसमें बहुत सारे फीचर मिलते है|
5. Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप अपना facebook ग्रुप बनाते है और उसे लोगो के साथ शेयर करते है तो आपके facebook ग्रुप से लोग जुड़ते है जिससे की मैंने जो आपको उपर Facebook से पैसे कैसे कमाए के तरीको के बारे में बताया है वो सारे काम ग्रुप के मदद से आसन हो जाते है|
आखिरी शब्द –
मुझे उम्मीद है की मै आपको Facebook से पैसे कमाने का तरीका के बारे में समझा पाया हूँगा| अगर अभी भी आपके मन में Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट में पुछ सकते है|
अगर पोस्ट (How to earn money from facebook in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Media Sites जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter आदि पर नीचे दिए गए बटन का उपयोग करके share करना न भूलें जिससे और भी लोग इस जानकारी का लाभ ले सकें। इस तरह की और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए घंटे के निशान को ज़रूर दबाएँ धन्यवाद।