Facebook Profile Lock Kaise Kare: अधिकांश Facebook users अपनी profile information को साझा नहीं करना चाहते हैं बल्कि वो उन्हें अन्य users से सुरक्षित रखना चाहते हैं। अगर आप कभी किसी ऐसे व्यक्ति के profile पर जाते हैं जहाँ आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि यह profile locked है तो इसका मतलब यह है कि वो व्यक्ति अपने profile को posts, videos, और photos को उन लोगों से बचने के लिए locked कर रखा है जिन्हें वो नहीं जानता है। Facebook का यह नया feature platform को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Facebook Profile Lock Kaise Kare (How To Lock Facebook Profile in Hindi)?



Android Phone पर अपने fb profile को lock करने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करें:
Step 1: सबसे पहले Facebook mobile app को खोलें और सबसे ऊपर दायीं तरफ three-bar icon पर टैप करें। फिर अपने नाम पर टैप करें।



Step 2: अब आप अपने profile पर आ चुके होंगे, यहाँ पर दिख रहे three-dot icon टैप करें।



Step 3: Lock Profile पर टैप करें। अगली screen पर इससे सम्बंधित कुछ जानकारी दी होगी आपको simply नीचे मौजूद Lock Your Profile के बटन पर टैप करना है।



इतना करने के बाद आपकी profile तुरंत lock हो जाएगी। अपनी profile पर दोबारा से जाएँ और अब आप वहां पर You’ve locked your profile इस तरह का मेसेज देखेंगे।
यह भी पढ़ें: Debit Card Meaning in Hindi
Facebook Profile Unlock कैसे करे (How To Unlock Facebook Profile in Hindi)?
Step 1: अपनी Facebook profile screen को open करें।
Step 2: You’ve locked your profile पर टैप करें।



Step 3: अगली स्क्रीन पर, Unlock पर टैप करें और फिर Unlock Your Profile के बटन पर टैप करें।



How to lock fb profile – लेख कैसा लगा आपको
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख How to lock Facebook profile in Hindi पसंद आया होगा।
यदि आपके पास Facebook Profile Lock Kaise Kare के बारे में कोई और प्रश्न हैं, तो कृपया comments section में ज़रूर बताएं।
अगर आपको आज का लेख अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter आदि पर नीचे दिए गए बटन की मदद से share करना न भूलें, जिससे और भी बहुत से लोग इस जानकारी का लाभ ले सकें। इस तरह की और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए घंटे के निशान को ज़रूर दबाएँ धन्यवाद।
read more:
- Airtel Sim को Block कैसे करे?
- Facebook Account Permanently Delete कैसे करे?
- Email ID Kaise Banaye?
- Online Paise Kaise Kamaye?