Delete Facebook: ज़ाहिर है आप इस article पर Facebook Account Permanently Delete कैसे करे इसी सवाल का जवाब जानने के लिए आये हैं। तो हम आपको बता दें कि आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस article को पढ़ने के बाद आप बिलकुल आसानी से अपना Facebook Account Delete कर पायेंगे। आज के इस article में हम आपको बतायेंगे कि Facebook Account को Deactivate या Delete कैसे करे, तो चलिए अब बिना देर किये हुए शुरू करते हैं।



Deactivation और Deletion के बीच अंतर
आपके लिए Facebook से अपनी उपस्थिति (presence) को हटाने के दो तरीक़े हैं। आप अपने account को deactivate कर सकते हैं या इसे पूरी तरह से delete कर सकते हैं। पहला वाला आपको वापस आने और अपने account को reactivate करने की अनुमति देता है, जबकि दूसरा वाला स्थायी विकल्प है – मतलब reactivate नहीं कर सकते।
अपने account को deactivate करना उस वक़्त उपयोगी होता है जब आप Facebook से कुछ टाइम के लिए दूर होना चाहते हैं और फिर वापस आने के लिए कोई new account को set up नहीं करना चाहते बल्कि अपने वही पुराने account का ही उपयोग करना चाहते हों। Deactivate होने के बाद, कोई भी आपकी profile नहीं देख सकता है, लेकिन आपका नाम अभी भी आपके friend’s lists में दिखाई दे सकता है। इन सब के अलावा, आप अभी भी Facebook Messenger का उपयोग कर सकते हैं, जबकि आपका account deactivate हो चूका है।
अपने Facebook account को delete करना स्थायी है। मतलब जब आप यह विकल्प चुनते हैं, तो आप अपने account को reactivate नहीं कर पाएंगे। आपके सभी पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो और आपके account से जुड़ी हर चीज़ हमेशा के लिए मिटा दी जाती है।
अपने Facebook Account को Permanently Delete कैसे करे (How to Permanently Delete Your Facebook Account in Hindi)
अगर आपने सोच लिया है और अब आप हमेशा के लिए Facebook से अपने आप को दूर करना चाह रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि अपने account को permanently delete करने के लिए क्या करना होगा।
Step 1: अपने settings page पर जाएं। जिसके लिए आपको ऊपरी-दाएँ कोने में तीर पर क्लिक करना होगा और फिर Settings के विकल्प को select करना होगा।



Step 2: बाईं तरफ, आपके पास settings की एक list उपलब्ध होगी। यहाँ पर आपको Your Facebook information पर click करना है। और फिर दाईं तरफ से Deactivation and deletion पर click करना है।



Step 3: अगले screen पर Permanently delete account के बगल में मौजूद radio button पर tick करें और फिर Continue to account deletion पर click करें।



Step 4: आपके Account को deactivate करने या आपकी information को download करने के सुझावों के साथ एक page दिखाई देगा। यदि आप इन विकल्पों में से किसी में भी रुचि नहीं रखते हैं, तो Delete Account पर क्लिक करें।
इसे भी ज़रूर पढ़ें: Artificial Intelligence (AI) Kya Hai?



Step 5: आपको अपना password enter करने के लिए कहा जाएगा। आप अपना password enter करें, फिर Continue पर क्लिक करें।



Step 6: फेसबुक का एक अंतिम message आपको सूचित करेगा कि यदि आप अपने account को deletion के लिए submit करते हैं तो आपके पास 30 दिन होंगे अपने account को reactivate करने और deletion को cancel करने के लिए। 30 दिनों के बाद deletion process शुरू हो जाएगा और फिर आप अपने किसी भी content या information को दोबारा प्राप्त नहीं कर पायेंगे। आगे बढ़ने के लिए Delete Account पर click करें।



बस। अब फेसबुक आपको sign out कर देगा और आपको “लॉग इन फेसबुक” पेज पर वापस भेज देगा। जहाँ ऊपर एक message दिखाई देगा कि आपका account permanent deletion के लिए schedule कर दिया गया है।
इसे भी ज़रूर पढ़ें: IFSC full form, जानिये IFSC Code Kya Hota Hai और IFSC कोड कैसे पता करे?



अपने Facebook Account को Deactivate कैसे करे (How to Deactivate Your Facebook Account in Hindi)
अपने Facebook account को temporarily deactivate करने के लिए, आपको निम्न कार्य करने होंगे:
Step 1: ऊपर बताये गए Permanent Deletion guide से Step 1 और Step 2 को follow करें।
Step 2: अब Deactivate account के बगल में मौजूद radio button पर tick करें और फिर Continue to Account Deactivation पर click करें।



Step 3: आपसे Password enter करने के लिए कहेगा, आप simply अपना Password enter करें और Continue के button पर click करें।



Step 4: अगले पेज पर, आपको फेसबुक छोड़ने का एक कारण बताना होगा। विकल्पों की सूची में से कोई एक विकल्प चुनें, यदि आवश्यक हो तो explain करें, Facebook से future में emails प्राप्त करने के लिए आप चाहें तो Email opt-out पर tick कर सकते हैं,और यदि Messenger का भी उपयोग करना है तो Messenger पर tick करें और अगर नहीं करना है तो इसे वैसे ही छोड़ दें। इस फ़ॉर्म को भरने के बाद, Deactivate बटन पर क्लिक करें।



Step 5: एक last warning दिखाई देगी। message को पढ़ें और जब आप continue करने के लिए तैयार हों तो Deactivate Now पर क्लिक करें।



बस। अब फेसबुक आपको साइन आउट कर देगा और आपको “लॉग इन फेसबुक” पेज पर लौटा देगा।



जब आप अपने account को reactivate करने के लिए तैयार हो जाएँ, तो आपको केवल फेसबुक पर लॉग इन करना होगा और फिर Facebook को वैसे ही use कर पायेंगे जैसे पहले करते थे।
इसे भी ज़रूर पढ़ें: Gmail Account Delete Kaise Kare (How to delete a Gmail account in Hindi)?
Facebook Account Permanently Delete कैसे करे: लेख आपको कैसा लगा
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख Facebook Account Permanently Delete कैसे करे पसंद आया होगा और अब आप अपना Facebook Account Delete करने में सक्षम होंगे।
इस लेख में हम आपको How to Deactivate Your Facebook Account in Hindi के बारे में भी बताये हैं जिससे आप अगर अपना Facebook account सिर्फ Deactivate करना चाहें तो वो भी आसानी से कर सकें।
अगर आप के पास हमारे लेख How to Permanently Delete Your Facebook Account in Hindi से सम्बंधित कोई सवाल है या आप अपना कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें comment section के ज़रिये ज़रूर बताये।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस article को Social Media Sites जैसे Facebook,WhatsApp और Twitter आदि पर नीचे दिए गए बटन का उपयोग करके share करना न भूलें जिससे और भी बहुत से लोग इस जानकारी का लाभ ले सकें, इस तरह की और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी site hindimesuchna को subscribe करें धन्यवाद।