आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अपना स्वयं का Email Id kaise banaye, जैसा कि आप जानते हैं कि Gmail दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सेवाओं में से एक है। अगर आप भी Email id banana hai mujhe ऐसा कुछ google पर search करते हुए इस लेख पर आये हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकि हम आपको बताएँगे कि कैसे सिर्फ कुछ simple steps को follow करके आप अपना Gmail account बना सकते है। एक Gmail account बनाने के लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, gender और location जैसी कुछ बुनियादी जानकारी देनी होती है। अगर आपको Email Id banane ka tarika जानना है तो इस article को पूरा पढ़ें।
Email ID Kaise Banaye Hindi Mai – जानिये



आप अपने username और password का उपयोग Gmail और अन्य Google products जैसे YouTube, Google Play और Google Drive में sign in करने के लिए कर सकते हैं। अगर आपको Gmail Id kaise banaye के बारे में जानना है तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए steps को follow करें:
Step 1. Google account creation पेज पर जाएँ, Create account पर क्लिक करें फिर For myself के विकल्प को चुनें और Next पर क्लिक करें।



Step 2. Sign-up form दिखाई देगा। अब आपना First name, Last name, Username, Password और Confirm password (Google के निर्देशानुसार letters, numbers और symbols के मिश्रण के साथ हमेशा 8 या अधिक characters का उपयोग करें) enter करें और फिर Next पर क्लिक करें।



Step 3. अगले पेज पर अपना account verify करने के लिए अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और फिर Next पर क्लिक करें। यह सुरक्षा के लिए two-step verification प्रक्रिया होती है।



Step 4. दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको Google की तरफ से verification code के साथ एक text message प्राप्त होगा। verification code को enter करें और Verify पर टैप करें।



Step 5. अगले पेज पर निर्दिष्ट क्षेत्रों (specified fields) में अपना date of birth enter करें और अपना Gender select करें फिर Next पर क्लिक करें।



Step 6. Google की Terms of Service और Privacy Policy स्क्रीन पर दिखाई देगी उसे पढ़ें और I Agree पर क्लिक करें।



बधाई हो! अब आपका account बन चुका है। अब से हर बार जब आप sign in करेंगे तो आपको सिर्फ अपना email id और password डालना होगा। और हर बार जब आप sign-in करें तो sign-out करना न भूलें क्योंकि यह दूसरों को आपके ईमेल देखने से रोकता है।
क्या आप जानते हैं कि sign-out कैसे किया जाता है?
Circle पर नेविगेट करें (जो पेज के top-right corner में होता है)। यहां उस पर टैप करें, नीचे विकल्प से, sign-out को select करें।
ये भी जानें:
- Google Chrome पर notification को कैसे Disable करे?
- IMEI Number कैसे पता करे?
- Youtube Channel Kaise Banaye?
Dusri Email ID Kaise Banaye
- सबसे पहले अपने Gmail account को open करें।
- ऊपर screen के दायें कोने में मौजूद अपनी Profile Picture पर क्लिक करें।
- वहां पे Add another account पर click करें।
- फिर अब आपके सामने Sign in का पेज खुलेगा आपको यहाँ कोई email नहीं डालना है बल्कि नीचे Create account के link पर click करके अपनी Dusri Email Id बना लेना है जैसा कि ऊपर बताया गया है।
Gmail account पर अपना नाम कैसे बदलें?
Gmail account में नाम बदलना सबसे आसान प्रक्रियाओं में से एक है। कुछ ही steps के ज़रिये आप अपना नाम बदल सकते हैं। Gmail account पर अपना नाम बदलने के लिए आपको निम्नलिखित steps follow करने होंगे।
Step 1: अपना email address और password को enter कर के Gmail में लॉग इन करें।
Step 2: स्क्रीन के ऊपरी दाएँ भाग में, गियर आइकन पर क्लिक करें और फिर सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3: Accounts and Import टैब पर क्लिक करें।
Step 4: ‘Send mail as,’ के सामने दाईं ओर Edit info पर क्लिक करें।
Step 5: अब आपको एक नई window दिखाई देगी, यहाँ आप वह नाम डालें जो आप message भेजने पर दिखाना चाहते हैं।
Step 6: सबसे नीचे, save changes पर क्लिक करें।
नोट: आपके email address से जुड़ा नाम आपका username नहीं है। आप अपना username या email address नहीं बदल सकते।
इसे ज़रूर पढ़ें: Google Play Store Ki ID Kaise Banaye?
Gmail account में display picture कैसे add करें?
लोग आजकल अपने Whatsapp, Instagram और Facebook प्रोफाइल पर नई डिस्प्ले पिक्चर्स अपलोड करते रहते हैं लेकिन जब Gmail की बात आती है तो बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपने Gmail accounts के लिए डिस्प्ले पिक्चर्स नहीं रखते हैं। आपके Gmail account पर डिस्प्ले पिक्चर होने से बहुत ही प्रोफेशनल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, अगर आप एक नई डिस्प्ले पिक्चर डालना चाहते हैं तो बताये गए steps का पालन करें।
यहाँ आपके लिये एक step by step guide है जो आपको अपने Gmail account में एक display picture add करने में मदद कर सकती है:
Step 1: अपने Gmail account में लॉग इन करें।
Step 2: Gmail के top right की ओर settings बटन का उपयोग करें।
Step 3: ‘settings’ के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4: उसके बाद General tab में, ‘my picture’ section पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और ‘About me’ लिंक पर क्लिक करें।
Step 5: एक नया पेज दिखाई देगा, यहां फोटो स्थान के केंद्र में कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
Step 6: आपके द्वारा अपने Google account पर अपलोड की गई तस्वीरों के साथ एक नई pop up window दिखाई देगी।
Step 7: उनमें से किसी एक का चयन करें या आप ‘Upload photo’ पर click कर के कोई दूसरी photo भी upload कर सकते हैं।
Step 8: Scale को adjust करें और फिर ‘done’ पर click करें।
Step 9: और अब आपकी profile picture अपडेट हो जाएगी।
Email ID Kaise Banaye Hindi Me – लेख आपको कैसा लगा?
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख Email Id kaise banaye पसंद आया होगा और अब आप एक Valid email id kaise banaye यह अच्छे से समझ गए होंगे। हमें ये भी उम्मीद है कि इस article को पढ़ लेने के बाद आपको Google par email id kaise banaye यह और search करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अब अगर आपको Gmail ID Banana Hai तो आप बिलकुल आसानी से बना लेंगे।
हमने अपने आज के इस लेख में आपको यह भी बताया है कि Gmail account पर अपना नाम कैसे बदलें ताकि आपको Gmail account पर अपना नाम बदलने में कोई परेशानी न हो। और इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि Gmail account में display picture कैसे add करें जिससे आप जब चाहें अपना display picture बदल सकें।
अगर आप के मन में Email ID Kaise Banaye से सम्बंधित कोई सवाल है या आपको अपना Gmail account बनाने में कोई problem आ रही है तो आप हमें comment section के ज़रिये बिलकुल पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारा आज का यह लेख (Email id kaise banaye hindi me bataye) अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook,WhatsApp और Twitter आदि पर नीचे दिए गए बटन का उपयोग करके share करना न भूलें जिससे और भी लोग इस जानकारी का लाभ ले सकें। इस तरह की और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए घन्टे के निशान को ज़रूर दबाएँ धन्यवाद।
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann
Thanks for your valuable feedback.